Ratlam:फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया
रतलाम। हार्टफुलनेस संस्था की रतलाम शाखा के सानिध्य में शुक्रवार को कलेक्टर राजेश बाथम तथा अन्य अधिकारियों ने शिवगढ़ के समीप पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया। फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र को विभिन्न उद्देश्यों से विकसित किया जा रहा है, जिसमें बायोडायवर्सिटी अध्ययन, पलायन रोकना, रोजगार सृजन तथा व्यापक वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन उद्देश्यों में सम्मिलित है। इस दौरान विशेष रूप से कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा उनके घर की नर्सरी में तैयार किए गए आम के लगभग 50 पौधों का रोपण और पढ़े
61 total views