
सांसद अनिता नागर सिंह चौहान के प्रयासों से रतलाम में 47.87 करोड़ के 12 बालक बालिका छात्रावास स्वीकृत
Ratlam: बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए उनका शिक्षित होना बेहद आवश्यक है एवं शिक्षित होने के लिए शैक्षणिक संस्थाए एवं उनके छात्रावास आश्रमों का बेहतर होना अनिवार्य है। तभी बच्चा मन लगा कर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में पारंगत हो सकेगा।इसी उद्देश्य से सांसद श्रीमती अनिता चौहान को रतलाम के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवासो के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं स्कुली विद्यार्थीयो द्वारा अपने विद्यालय के लिए छात्रावास आश्रमो के निर्माण की मांगो से जुढे पत्र सौंपे थे। जिसे लेकर और पढ़े
222 total views











