Ratlam:श्री कालिका माता नवरात्री मेला भजनों से हुआ सराबोर
श्री कालिका माता नवरात्री मेला भजनों से हुआ सराबोर रतलाम। नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले में बीती रात जश्न ए म्यूजिकल के भजन गायकों ने अपने सुमधुर कंठ से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर पुरा मेला प्रांगण धर्ममयी कर दिया।भजन संध्या की शुरूआत भजन गायकों ने भगवान श्री गणेश वंदना से की इसके बाद भजन गायक पर्वतसिंह राठौर, प्रतीक शर्मा, रजत बारोठ, सोनाक्षी चावड़ा, राहूल आदि ने कीर्तन की है रात बाबा आज और पढ़े
51 total views