जेल की बिल्डिंग भरभरा कर गिरी, 22 कैदी घायल 8 की हालत नाजुक-
भिंड| जिला जेल में बड़ा हादसा हो गया, सुबह जेल की बैरक नंबर 2 और 7 भरभरा कर गिर गई। जिससे इन बैरकों में सो रहे कुल 22 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। जेल में घायल हुए सभी कैदियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं हैं। बताया जा रहा है कि भिंड की जिला जेल की कुल क्षमता 500 कैदियों की है। बावजूद इसके क्षमता और पढ़े
336 total views