Ratlam: एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला, अमित कुमार एसपी रतलाम पदस्थ
रतलाम। मध्यप्रदेश सरकार ने रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा(Rahul Kumar Lodha) का तबादला कर इसी पद पर भोपाल (एसपी रेल)(Bhopal SP Rail) के रूप में पदस्थ कर दिया। लोढ़ा के स्थान पर अमित कुमार को एसपी रतलाम पदस्थ किया गया है, जो अब तक नरसिंहपुर जिले में पदस्थ थे। वहीं एसपी, रेल, भोपाल श्रीमती मृगाखी डेका को नरसिंहपुर जिले में एसपी की कमान दी गयी है। हाल ही में रतलाम जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दिन उपद्रव और पढ़े
144 total views