कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम में समय सीमा में सेवा नही देने पर 141 अधिकारियों पर लगाया 75000 का अर्थदंड
बड़वानी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत एक वर्ष में समय पर सेवा न देने वाले 141 अधिकारियों पर कलेक्टर एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी डॉ राहुल फटिंग ने 75000 रुपए का अर्थदंड लगाया है। जिला प्रबंधक लोक सेवा शारदा सराफ द्वारा बताया गया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले में अब तक 141 अधिकारीयों पर कुल 75000/- जुर्माना लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लगाया गया है। सबसे कम 250 अर्थदंड सचिव ग्राम पंचायत जोगवाडा जनपद और पढ़े
242 total views