Ratlam:कलेक्टर द्वारा चैतन्य टेक्नो स्कूल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
रतलाम। जिले के डेलनपुर स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा नियम विरुद्ध पाठ्य पुस्तके तथा गणवेश विक्रय के प्रकरण में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा स्कूल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। स्कूल को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि कृत्य के लिए क्यों न नियम 2020 के तहत शास्ती अधिरोपण, जप्त शुदा सामग्री राजसात कर उसका व्ययन जनहित में किया जाए एवं आपके स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। आगामी 12 जुलाई की शाम 4ः00 बजे तक स्कूल से जवाब मांगा गया और पढ़े
241 total views