Ratlam:एक नमूना अवमानक पाया गया
Last Updated: रविवार,
जुलाई 28, 2024
8:53 अपराह्न
रतलाम। विगत दिनों जिला प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गणेश दूध डेयरी डेलनपुर से दूध के तीन नमूने लिए थे जिनमे से दो नमूने की जॉच रिर्पोट मेल पर प्राप्त हुई। जिसमें एक नमूना मानक स्तर का पाया गया एवं एक नमूना सॉलिड नॉट फैट की मात्रा 8.5 के स्थान पर 7.85 पाए जाने पर अवमानक पाया गया। एवं कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं पाया गया। एक दूध के नमूने की जांच रिपोर्ट आना शेष है। खाद्य सुरक्षा और पढ़े
35 total views
एक उत्तर दें