Ratlam:शासकीय आईटीआई बाजना में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून तक
Last Updated: शुक्रवार,
जून 13, 2025
7:21 अपराह्न
Ratlam:शासकीय आईटीआई बाजना प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक/युवतियों के लिए नवीन व्यवसायों सोलर तकनीशियन(सौर ऊर्जा तकनीशियन) 01 वर्षीय, मैकेनिकल डीजल 01 वर्षीय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के बाहर जाने की आवश्यकता नही है। इन नवीन व्यवसायों के साथ इलेक्ट्रीशियन 02 वर्षीय, फीटर 02 वर्षीय, कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 01 वर्षीय व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आठवीं पास युवक/युवतियों के लिए सिलाई तकनीकी 01 वर्षीय व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है तथा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यार्थी जो 01 वर्षीय आईटीआई कोर्स पूर्ण और पढ़े
166 total views
एक उत्तर दें