Ratlam:पुलिस अधीक्षक द्वारा सैलाना अनुभाग के थाना सैलाना, थाना सरवन, चौकी बेड़दा, थाना बजना, चौकी केलकच्छ का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया
Last Updated: गुरूवार,
जून 19, 2025
3:29 अपराह्न
कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध निराकरण के संबंध में दिए दिशा निर्देश पुलिसकर्मियों की समस्याएं जानकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश Ratlam: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा आज दिनांक 18.06.25 को सैलाना अनुभाग के थाना सरवन, चौकी बेड़दा एवं थाना बाजना, चौकी केलकछ का निरीक्षण किया गया। थाना एवं चौकी परिसर, हवालात, मलखाने, रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने, आदतन अपराधियों पर कड़ी वैधानिक कारवाही करने, और पढ़े
120 total views
एक उत्तर दें