
Ratlam:संतुलित आहार से बढ़ेगा पशुधन का स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन
Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन में एसडीएम सैलाना तरुण जैन ने ग्राम सरवन में दूध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत पशुपालक कान्हा गुर्जर (निवासी ग्राम सरवन, तहसील सैलाना) के यहां पहुंचकर उनके पशुधन की स्थिति देखी। कान्हा गुर्जर के पास 4 गाय और 4 भैंसें हैं। एसडीएम श्री जैन ने पशुपालक को संतुलित एवं पौष्टिक आहार, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण के लाभों की जानकारी दी। श्री जैन द्वारा बताया गया कि संतुलित आहार से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर और पढ़े
117 total views

