
Ratlam:बाजना में खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, एक्सपायरी सामान जब्त
बाजना में खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, एक्सपायरी सामान जब्त Ratlam: जिले के बाजना में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया के नेतृत्व में दल ने गढ़ी गमना मार्ग स्थित पिरोदिया किराना स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान से एक्सपायरी लाल मिर्च पाउडर लगभग 5 किलो, सोनपरी भागर 5 किलो, मालवा किंग ऑयल के 4 पैकेट तथा नोवा मिल्क पाउडर के 250 ग्राम के 10 डिब्बे जब्त किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान संचालक को नोटिस जारी किया, साथ और पढ़े
103 total views

