मध्यप्रदेश : आपका शहर लॉकडाउन है या नहीं, पढ़िए मुख्यमंत्री कार्यालय का मैसेज –

  
Last Updated:  नवम्बर 20, 2020 " 05:18 अपराह्न"

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से एक संदेश मिला है कि शासन द्वारा भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बयान वायरल हो रहा है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूर्ण रूप से अप्रासंगिक है।

गृह विभाग द्वारा नई गाइडलाइन जारी की जाएगी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं एवं बैठक के बाद गृह विभाग द्वारा नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।

यह भी पढें-

मध्यप्रदेश: स्कूल कालेज नहीं खोलें जाएंगे , प्रदेश में लॉकडाउन की अभी कोई योजना नहीं हैं –

मध्य प्रदेश के 7 शहरों में बाजार बंदी होगी

भोपाल। लोगों की लापरवाही या कुछ और लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश के 7 शहरों में कोरोनावायरस सुनामी की लहर की तरह बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, रीवा और सतना में नाइट कर्फ्यू शुरू किया जा सकता है?बाजार रात 8:00 बजे बंद करा दिया जाएगा।

 5,206 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *