मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हुई तेज बारिश-

  
Last Updated:  दिसम्बर 11, 2020 " 06:52 अपराह्न"

पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्से में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है। पश्चिम मध्यप्रदेश के भोपाल , उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में राज्य के पूर्वी हिस्से में भी बारिश होने की संभावना है।

13 दिसंबर तक हो सकती है बारिश

13-

यहभी पढिए-

मध्य प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना..

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में हल्की बौछारों से अधिकतम तापमान में कमी आएगी। इसके अलावा, विशेष रुप से प्रदेश के उत्तरी भाग में सुबह कोहरा होने का अनुमान है। पश्चिम मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई। उन्होंने बताया कि लगभग 13 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है।

बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण आ सकती है तापमान में गिरावट

साहा ने कहा कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में दिसंबर के पहले 10 दिन असामान्य तौर पर गर्म रहे हैं। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। उन्होंने कहा कि बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।

रीवा जिले में रहा सबसे कम तापमान

छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे में बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह के बीच अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने कहा कि रीवा जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अभी तक भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सहित इन जिलों में हुई है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ एक सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 14 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी। अभी तक भोपाल, ग्वालियर, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, धार, देवास, भोपाल, रायसेन, टीकमगढ़ और सागर में बारिश हुई।

 2,414 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *