बाढ पीड़ितों के लिए मुख्ममंत्री की घोषणाएं-

  
Last Updated:  अगस्त 5, 2021 " 04:59 अपराह्न"

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि उनके बर्तन-भाड़े, कपड़े-लत्ते से लेकर जो अनाज सड़ गया, उस तक सरकार हर चीज के लिए काम करेगी।

ग्वालियर |सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने चांदपुर, ग्वालियर के बाढ़ पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि उनके बर्तन-भाड़े, कपड़े-लत्ते से लेकर जो अनाज सड़ गया, उस तक सरकार हर चीज के लिए काम करेगी। बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर राहत राशि दी जाएगी। भोजन के लिए हर परिवार को आधा-आधा क्विंटल राशन तत्काल दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि कपड़े-लत्ते, बर्तन-भाड़े का सर्वे कराया जाएगा और उसकी राहत राशि भी आपको देंगे। अगर फसल नष्ट हुई है तो उसके भी नुकसान का आंकलन करके उचित राहत राशि अलग से दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर कुआं, नलकूप और बाकी कोई चीज नष्ट हुई है तो उसके भी ₹25 हजार दिए जाएंगे। अगर मवेशी बह गए हैं तो गाय,भैंस, बैल पर ₹30 हजार प्रति मवेशी दिए जाएंगे और अगर गाय-भैंस के साथ छोटे बछड़े-बछड़ी भी बहे हैं तो उसके भी ₹10 हजार प्रति मवेशी दिए जाएंगे।

सीएम ने कहा हमारी सरकार आपके हर एक नुकसान की पूरी चिंता करेगी। हम आपको किसी तकलीफ या परेशानी में नहीं रहने देंगे। मैं यही कहने आपके बीच आया था। हमारे मंत्री और बाकी सारे नेता भी चिंता करेंगे।

 106 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *