बाढ़ पीड़िताें काे राहत सामग्री बांटने गए अफसराें काे पीटा, राहत सामग्री बैग लूटे

  
Last Updated:  अगस्त 14, 2021 " 08:23 अपराह्न"

ad

बाढ़ पीड़िताें काे राहत सामग्री बांटने गए अफसराें काे पीटा, राहत सामग्री बैग लूटे

ग्वालियर| भितरवार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहनगढ़ में आटा आदि राहत सामग्री वितरण करने गए अधिकारियों के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। बाढ़ प्रभावित गांव मोहनगढ़ में ग्रामीणों ने राहत सामग्री बांटने आए सरकारी दल पर हमला कर दिया और राहत सामग्री लूट ले गए। हल्का पटवारी ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या राहत सामग्री लूटने वाले लोग बाढ़ पीड़ित थे अथवा नहीं।

भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत के मार्गदर्शन में बाढ़ पीड़ित परिवारों को आटा सहित अन्य सामग्री बाढ़ राहत के रूप में वितरण कराई जा रही थी। इसी के चलते शुक्रवार की दोपहर ग्राम मोहनगढ़ में नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, राजस्व निरीक्षक सुरेशचंद्र नागर, पटवारी विकास राठौर एवं हल्का पटवारी कैप्टन शाक्य राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे|

सूची तैयार करते समय पटवारी और कुछ ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। पटवारी ने लिस्ट में नाम बढ़ाने से इनकार कर दिया बदले में ग्रामीणों ने सरकारी टीम पर हमला कर दिया और राहत सामग्री लूट ले गए। वरिष्ठ अधिकारियों के परामर्श व पटवारी संघ के परामर्श के बाद ग्राम पटवारी कैप्टन शाक्य द्वारा राहत दल के साथ की गई मारपीट के संबंध में पुलिस थाने में लिखित आवेदन सौंपा गया है|

विज्ञापन-

ad

 108 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *