रतलाम: अवैध शराब तथा 250 कि.ग्रा. लहान जब्त

  
Last Updated:  अक्टूबर 2, 2021 " 10:57 अपराह्न"

रतलाम। रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम. सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड़ के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सैलाना’ प्रभारी पुष्पराजसिंह द्वारा 2 अक्टूबर को गस्त के दौरान ग्राम सरवन थाना सरवन क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी जीवन पिता ओंकार मेड़ा निवासी सासर से 12 पाव प्लेन मदिरा, प्रभु पिता रमा मेड़ा से 10 ली हाथ भट्टी मदिरा व 200 कि.ग्रा. लहन, तुलसीबाई पति नानूराम मेड़ा से 8 ली हाथ भट्ठी मदिरा व 50 कि.ग्रा. लहन जप्त कर म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 प्रकरण कायम किया।

प्रकरण में कुल मदिरा 18 ली हाथ भट्ठी व 12 प्लेन मदिरा, 250 कि.ग्रा. लहान की अनुमानित कीमत 6940 रुपए है। उक्त कार्यवाहीं मे आबकारी, आरक्षक रामचरण पवार प्रकाश डामोर का विशेष योगदान रहा।

 266 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *