MP News: कमलनाथ के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, विजयपुर का दौरा निरस्त
Last Updated: नवम्बर 5, 2023 " 05:45 अपराह्न"
शिवराज पर बरसे कमलनाथ कहा कि- मुख्यमंत्री घोषणा मशीन हैं, जहां नदी नहीं हो वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर दें,
दतिया। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) रविवार 5 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दतिया पहुंचे, यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, जनसभा के बाद उनके हेलीकॉप्टर (helicopter) में खराबी आ गई, करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद वे कार से ग्वालियर रवाना हुए।
हेलीकॉप्टर (helicopter) में खराबी आने की वजह से कमलनाथ का श्योपुर के विजयपुर का दौरा निरस्त हो गया. वे सुबह 11:30 बजे विजयपुर आने वाले थे. अब उनकी जगह रामनिवास रावत जनसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ ने दतिया पहुंचकर सबसे पहले पीतांबरा पीठ पर मां बगलामुखी के दर्शन किए और भगवान शिव का अभिषेक किया।
इसके बाद उन्होंने किला चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में जनसभा की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी (bjp) पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा मशीन हैं, जहां नदी नहीं हो वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर दें, उन्होंने जनता से कहा कि जब आप बीजेपी के नेताओं को हरा कर बेरोजगार करेंगे तब बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, दतिया आज आतंक और भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है, यहां कांग्रेस (congress) के लोगों पर झूठे मुकदमे किए गए, उन्होंने यहां अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि जो अधिकारी जेब में भाजपा का बिल्ला डाल कर घूम रहे हैं चुनाव बाद उनको समझाया जाएगा।
कमलनाथ हर सभा में अपने वादे दोहरा रहे हैं. उनका कहना है हम माता बहनों को 1500 देंग, 100 यूनिट बिजली माफ करेंगे, 200 यूनिट तक हाफ बिल, रबी की धान खरीदेंगे, 17 को बालाघाट और मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन दबाएं, मैंने पहली किश्त के रूप में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. कौन सी गलती की, कौन सा पाप किया, गुनाह किया,
कमलनाथ मप्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वे दमदार तरीके से राज्य की भाजपा सरकार की असफलताएं गिनाते हैं. व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, महाकाल मंदिर में भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों पर बात करते हैं. कमलनाथ ने कई बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि हम महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं, मध्य प्रदेश दलित, आदिवासी और महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर-1 हो गया है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे हालात बदलें, कांग्रेस इस दायित्व को निभाने के लिए चुनाव लड़ रही है। बता दें, कमलनाथ आज मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं।