Ratlam: आबकारी विभाग द्वारा डेढ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  मार्च 20, 2024 " 08:01 अपराह्न"

12 ब्राण्ड की 9 पेटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही करते हुए बुधवार को रतलाम शहर में अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया।

सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 20 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रतलाम शहर में अवैध रूप से विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर एक्सेस स्कूटर से मदिरा ले जाते हुए रोका गया। बोथरा से पूछताछ अनुसार उसके कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित घर पर मय स्टाफ तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा की 9 पेटी से ज्यादा 12 ब्रांड की विदेशी मदिरा मात्रा जब्त की गई। जब्त शराब की मात्रा 81.75 बल्क लीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 48 हजार 930 है, एक एक्सेस गाड़ी क्रमांक एम.पी. 43-8509 अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए होकर कुल जब्ती की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार, आबकारी वृत्त प्रभारी चेतन वैद, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, अशोक दवे, कांस्टेबल भगवती सोलंकी, भावना, पुष्पा, मीना विक्टोरिया, बनसिंह, संतोष नेका, नगर सैनिक चेतराम, बद्रीलाल भी संयुक्त दल में शामिल थे।

chief editor Uttam Sharma. mk choudhari
Spasht.K@gmail.com
Spashtkhabar16@gmil.com

 365 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *