Ratlam:सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया
Last Updated: जुलाई 11, 2024 " 07:16 अपराह्न"
Sunil parihar रतलाम/सैलाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलान में आज 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत जनसंख्या स्तरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। सैलाना सामूदायिक स्वास्थ केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी कैलाश यादव ने स्पष्ट ख़बर समाचार पत्र को जानकारी दे बताया ही की यह कार्यक्रम दिनांक 11 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा जिसमें परिवार कल्याण के अंतर्गत स्थाई एवं अस्थाई साधनों का उपयोग हेतु समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ताओं को समझाया गया नव दंपति एवं लक्ष्य दंपति को अस्थाई साधन जैसे अंतरा इंजेक्शन प्रत्येक 3 माह में लगाना है एवं निरोध/ कॉपर टी / माला एन/इमरजेंसी पील्स आदि का उपयोग के बारे में लोगों तक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रचार प्रसार करना है एवं लक्ष्य दपत्तियों को इन साधनों का उपयोग करने हेतु प्रेरित करना है l साथ ही स्थाई नसबंदी में पुरुष एवम महिला का ऑपरेशन किया जाता है जिसमें पुरुष नसबंदी कराने पर पुरुष को 3000 की राशि दी जाती है एवं प्रेरक को ₹400 की राशि दी जाती है महिला नसबंदी कराने पर ₹2000 एवं प्रेरक को ₹300 दिए जाते हैं परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे माह में पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें समस्त साधनों का उपयोग हितकारी द्वारा किया जावेगा यह सेवाएं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी जावेगी परिवार कल्याण का मुख्य उद्देश्य नव दंपति जो अभी शादी होकर आए हैं उन्हें कम से कम दो से तीन वर्ष तक कोई भी बच्चा ना हो इसके लिए निरोध का प्रयोग करना है एवं अंतरा इंजेक्शन जो प्रत्येक तीन माह में दिया जावेगा l शासन का मुख्य उद्देश्य प्रथम बच्चों से द्वितीय बच्चों के बीच में काम से कम 3 वर्ष का अंतर रखना है परिवार कल्याण का मुख्य उद्देश्य एक बच्चे से दूसरे बच्चे पर 3 वर्ष का अंतर एवं दूसरे बच्चे के पश्चात दो बच्चों पर स्थाई साधन पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी कराई जाना है ताकि विश्व में भारत की जनसंख्या को रोका जा सके इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के अधिकारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी सी कोली ,डॉक्टर शैलेश,डॉ रमेश कटारा, बी ई ई कैलाश यादव एवं समस्त सेक्टर सुपरवाइजर,बीसीएम, बीपी एम, आशा सुपरवाइजर उपस्थिति रही l