Ratlam: पुलिस द्वारा 9 लाख 73 हजार रुपये की चोरी का खुलासा, फरियादी मुनिम ही निकला षडयंत्रकारी चोर

  
Last Updated:  जून 25, 2025 " 04:49 अपराह्न"

Ratlam: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियो को चोरी गया मश्रुका बरामत करने एवं आरोपियो की शीघ्र धर-पकड करने हेतु निर्देश दिये गये थे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा , एसडीओपी श्रीमति निलम बघेल के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी बाजना रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे पुलिस टीम को थाना बाजना क्षेत्र से चोरी गया मश्रुका बरामद करने मे बढी सफलता हाथ लगी है ।

फरियादी कैलाश पिता बापुलाल नागर उम्र 40 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ की रिपोर्ट पर दिनांक 20.06.25 को अपराध क्रमांक 302/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे फरियादी ने बताया था कि उक्त दिनांक को वह बाजना से व्यापारी अनिल कुमार, सुनिल कुमार गुप्ता पचौर के व्यापार के रुपये उगाकर बस मे बैठकर रतलाम जाते समय उसके पास लिये बैग मे कुल 9,73,750 रुपये कि राशि बैग सहित उसके मुह पर पास बैठे वयक्ति ने कुछ लिकविड नुमा पदार्थ उडाया जिससे फरियादी कि आखों मे जलन हुई तथा गहरी निन्द लग गई जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी का रुपयो से भरा बैग लेकर गायब हो गया। फरियादी पचौर के व्यापारी के यहां विगत 20 वर्षो से मुनिम के रुप मे रुपये उगाई का कार्य करते आया है ।

तरीका-ए-वारदात- प्रकरण मे फरियादी / मुनिम द्वारा अपने साथी मुकेश सक्सेना के साथ मिलकर षडयंत्र पुर्वक योजना बनाई कि वे दोनो मिलकर व्यापारी अनिल कुमार , सुनील कुमार गुप्ता निवासी पचौर के रुपये योजनाबध्द तरीके से व्यापारी एवं पुलिस को गुमराह कर झुठी जानकारी देकर अवैध लाभ कमा लेंगे और किसी को कोई शंका भी नही होगी । इस प्रकार फरियादी मुनिम स्वयं द्वारा झुठी कहानी बनाकर व्यापारी के रुपये अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करवाये तथा बेहोश होने का ढोंग किया और बस मे जानबुझकर सोता रहा ।

गिरफ्तारआरोपीः- 1.कैलाश पिता बापु नागर उम्र 40 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ

मुकेश पिता राजेन्द्र सक्सेना उम्र 35 साल निवासी ग्राम पानिया थाना पचौर जिला राजगढ

जप्तशुदा मश्रुकाः- 9,50,000 /- रुपये (नौ लाख पचास हजार रुपये ) मय बैग ।

सराहनीय भूमिका- निरी रणजीत सिंगार , उनि के.एल.रजक , सउनि योगेश निनामा, सायबर सेल रतलाम से प्रआर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार प्रआर 80 ज्ञानेन्द्र सिंह , प्रआर 154 शैलेन्द्र सिंह, प्रआर. 416 दिलीप रावत(थाना माणक चौक) , आर. 954 प्रेम निनामा , आर 1161 शंकर राव शिन्दे , आर.1136 किशन मचार , आर 1165 दरबार जमरा , आर 709 नरवर मईडा, की सराहनीय भुमिका रही है।

 60 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *