Ratlam:आगामी त्यौहार को लेकर सैलाना में शान्ति समिति की बैठक संपन्न हुई
Last Updated: जून 29, 2025 " 11:20 अपराह्न"
Ratlam_ sailana: सैलाना के पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहार मोहर्रम और सावन सोमवार की कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। सैलाना पुलिस थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी ( पुलिस) सैलाना नीलम बघेल ने की । आगामी त्यौहार ईद को लेकर हुई बैठक में तहसीलदार कैलाश कन्नौज ने बताया कि आगामी सभी त्योहार परंपरागत रूप से शासन के ते दिशा निर्देशों के अनुसार ही मनाए जाएं। बैठक में थाना प्रभारी सैलाना सुरेंद्र सिंह तथा धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान ने भी अपने विचार रखे। शांति समिति की इस बैठक में तहसीलदार सैलाना ने उपस्थित जन समुदाय के साथ विचार साझा किया और चर्चा में आए सुझाव पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया ।
पुलिस थाना परिसर सैलाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में सुरेश मालवीय, सुनील सिंह परिहार, संतोष धबाई, नितेश राठौड़, मनोज भंडारी , नगर परिषद सैलाना पार्षद विशाल धबाई, कुलदीप कुमावत, राम प्रसाद चंदेल, जितेंद्र सिंह राठौर, नगर परिषद के सुरेंद्र सिंह नगर सुरक्षा समिति के पंकज बैरागी,कप्तान बैरागी ,मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, पुलिस थाना सैलाना के मुकेश मेघवाल , फकीर चंद सोलंकी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित बैठक में उपस्थित रहे। शांति समिति के बैठक में आए सभी गणमान्य नागरिकों का थाना प्रभारी सैलाना ने आभार व्यक्त किया।