Ratlam:सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
Last Updated: अक्टूबर 27, 2025 " 07:42 अपराह्न"
सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
Ratlam: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे आईसीयू वार्ड में पहुंची , आईसीयू वार्ड के बाहर एक खराब कुर्सी को हटाने के लिए कहा। आईसीयू की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि वर्तमान में 19 मरीज भर्ती है, उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के प्रावधान अनुसार सभी बकेट में कलर कोड पॉलिथीन लगाने के निर्देश दिए। आईसीयू में ब्लड प्रेशर हेतु आवश्यक दवाइयां उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर ,फायर एक्सटिंग्विशर , सीसी वार्ड में उपलब्ध एयर कंडीशनर ,पोर्टेबल एक्स-रे मशीन फेब्रिलेटर डिफैब्रेटर उपकरणों को चला कर देखा गया, तथा सभी उपकरण हर स्थिति में क्रियाशील रखने के निर्देश दिए । मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में चर्चा की। मरीजों द्वारा उपचार एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में संतुष्ट होना बताया गया। उन्होंने एन सी डी कक्ष के भ्रमण के दौरान स्टॉक रजिस्टर चेक किया, दवाइयो का तीन माह का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
Ad
रॉयल्स ट्यूब की उपलब्धता चेक की तथा किसी भी दवाई एवं उपकरण की कमी होने पर आरएमओ को अवगत कराने हेतु कहा। इमरजेंसी कक्ष में ई सी जी मशीन हमेशा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। दवाई वितरण कक्ष में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता की जांच की । जिला चिकित्सालय के सहायक प्रबंधक को आईसीयू संबंधी व्यवस्थाएं ,ऑन कॉल ड्यूटी , बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट ई, औषधि पोर्टल में दवाइयो की उपलब्धता निर्धारित रखने एवं दवाई वितरण कक्ष के कंप्यूटर को सुधारने के निर्देश दिए।
Ad
इसके बाद सी एम एच ओ को एम सी एच अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 डिलीवरी प्रतिदिन के मान से लगभग 600 डिलीवरी प्रतिमाह हो रही है , एमएलसी रजिस्टर चेक करने पर पाया गया कि माह में लगभग 27 एमएलसी प्रतिमाह की जा रही है। उन्होंने सभी एमएलसी रिकॉर्ड ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए, एम सी एच अस्पताल की लिफ्ट को सुधारने के लिए जिला स्तर से सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। मरीजों को व्हीलचेयर के माध्यम से अस्पताल के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए, एम सी एच अस्पताल में भी दवाई वितरण कक्ष में ब्लड प्रेशर के लिए दवाइयां की उपलब्धता की जांच की आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध पाई गई। साथ ही बाल चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों के समक्ष में मिलकर भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं तथा उपचार मिलने संबंधी चर्चा की, इस संबंध में मरीजों द्वारा संतुष्टिपूर्ण सेवाएं मिलना बताया गया।
Ad
सीएमएचओ द्वारा अस्पताल भ्रमण के दौरान डॉक्टर ए पी सिंह, डॉ अंकित जैन, डॉक्टर आर सी डामोर, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ शिवम श्रीवास्तव सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।