किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री निलंबित

  
Last Updated:  अक्टूबर 27, 2025 " 09:27 अपराह्न"

किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री मनोज चौधरी निलंबित

indore: इंदौर जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। जिले की सभी मंडियों में किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसी के तहत सांवेर कृषि उपज मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही मिलने पर सहायक यंत्री मनोज चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

Ad

ज्ञात रहे कि गत दिनों कलेक्टर शिवम वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी सांवेर में मंडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में मण्डी में कृषकों के लिये मूलभूत सुविधाये पानी, कृषक विश्राम गृह, शौचालय एवं भोजन इत्यादि की उचित व्यवस्थायें नहीं पाई गई। निरीक्षण के समय मनोज चौधरी उपयंत्री (प्रभारी सहायक यंत्री) अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में कलेक्टर इन्दौर द्वारा प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। इस प्रतिवेदन के आधार पर प्रबंध संचालक सह आयुक्त मंडी बोर्ड द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।

Ad
Ad

 198 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *