मध्यप्रदेश में अब झमाझम के आसार, 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Last Updated: जुलाई 2, 2020 " 02:07 अपराह्न"
भोपाल:02 जुलाई 2020(स्पष्ट खबर)| मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां तेज हो रही है| दिन में चटक धूप और उमस से बेहाल लोगों को बारिश से राहत मिलेगी| प्रदेश में मौसम में बदलाव नजर आ रहे है इसी के चलते नमी मौजूद रहने से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है| इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है| इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है|
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, नीमच एवं मंदसौर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है| इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, होशंगाबाद, बेतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी एवं श्योपुर जिले में गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना जताई गई है|
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल उज्जैन जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा से शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है| रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, संभागों के जिलों में ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई|