दो मंजिला इमारत गिरी, मलबे के नीचे दबे 12 लोग, 10 घायल, 2 के शव मिले

  
Last Updated:  अगस्त 26, 2020 " 09:41 पूर्वाह्न"

एक नज़र:

  • देवास हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न, भोपाल से पहुंची थी एनडीआरएफ की टीम
  • मलबे 12 लोग दबे थे, 10 को सुरक्षित निकाया गया, 2 के शव मिले
  • सभी घायलों का इलाज देवास के जिला अस्पताल में चल रहा है
  • रात डेढ़ बजे तक घटना स्थल पर चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन

देवास:
एमपी के देवास शहर स्थित लालगेट इलाके के पास मंगलवार शाम को दो मंजिली आवासीय इमारत अचानक गिर गई। इस दो मंजिला मकान में तीसरी मंजिल पर एक अस्थाई शेड भी बना था। देवास के एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक मलबे में दबे 9 लोगों को बाहर निकाल लिया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

दरअसल, मलबे कई लोग दबे थे इसलिए भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई थी। रात डेढ़ बजे तक लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा कि स्पॉट पर राहत और बचाव का कार्य संपन्न हो गया है। कुल 9 लोगों को बचाया गया है। 2 शव भी मलबे से निकाले गए हैं। कुल 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है।

यह मकान आरा मशीन संचालक ज़ाकिर शेख की थी। इस मकान में 4 भाइयों का अलग-अलग परिवार रहता था। मकान जर्जर अवस्था में था। हालांकि, इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि यह तीन मंजिला इमारत थी और यह 3 भाइयों की थी और वे अपने परिवारों के साथ इसमें रहते थे।

 2,742 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *