60 करोड़ के प्लेन से उड़ेंगे CM शिवराज, जानिए क्या है इसकी खासियत

  
Last Updated:  अगस्त 26, 2020 " 10:02 पूर्वाह्न"

एक नज़र:

  • एमपी में सरकार नया विमान अमेरिका से पहुंचा भोपाल
  • सरकारी बेड़े में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज इसी से भरेंगे उड़ान
  • एमपी सरकार ने अपने पुराने विमान को 8 करोड़ में बेचा
  • शिवराज ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ का जेट प्लेन लेने का किया था फैसला

भोपाल: एमपी सरकार की नई सवारी भोपाल पहुंच गई है। शिवराज सरकार ने दुनिया के बेहतरीन बिजनेस क्लास प्लेन में शुमार बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी को खरीदा है। मंगलवार की शाम यह प्लेन भोपाल स्थित स्टेट हैंगर में पहुंच गया है। जल्द ही कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कर इसे सरकारी बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। यह विमान तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सरकार ने पुराने विमान को 8 करोड़ में बेच कर इसे खरीदा है।

दरअसल, एमपी सरकार ने ही हाल ही में पुराना विमान एयर किंग-200 को गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है। उस विमान को एमपी सरकार ने 2002 में एक अमेरिकी कंपनी से खरीदा था। जानकारी के अनुसार डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद कमलानथ की सरकार ने इस नए विमान की खरीदारी शुरू की थी। एमपी सरकार ने इस विमान को लाने से पहले अपने 2 पायलट और मैकेनिक्स को प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजा था।

कमलनाथ ने पलट दिया था फैसला
शिवराज सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ रुपये में जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था। कांग्रेस की सरकार जब प्रदेश में आई, तो कमलनाथ ने इस फैसले को पलट दिया। तत्कालीन सीएम ने उस वक्त कहा था कि जेट बहुत महंगा है, साथ ही इसका उपयोग केवल जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में हो सकता है। उसके बाद एयर किंग 250 को खरीदने का फैसला किया गया है। यह विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, झाबुआ, उमरिया और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम है।

क्या है इसकी खासियत
यह विमान 7 सीटर हैं और 2 सीटें फोल्डिंग भी हैं। डबल इंजन एयरक्राफ्ट लगातार ढाई घंटे तक उड़ान भर सकता है। अमेरिका से यह विमान में 10-11 में रुकता-रुकता आया है। इसके अंतर की बनावट काफी भव्य है। एक साथ 4 लोग बैठ कर इसमें मीटिंग भी कर सकते हैं। बताया जाता है कि यह दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान है। यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। इसके ग्लास कॉकपिट के साथ आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है। इसके अलावे विमान में ऑटो पायलट मोड भी है।

 2,794 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *