जिले के कृषकों को रबी फसलों में पोषक तत्वों के प्रबन्धन व उचित उपयोग की सलाह जारी
आगर-मालवा। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले के कृषकों को रबी फसलों को लेकर आवश्यक सलाह जारी करते हुए बताया कि गेंहू में 120 किलो नत्रजन, 60 किलो फास्फोरस एवं 40 किलो पोटाश प्रति हेक्टर चाहिए, इसकी पूर्ति हेतु एन पी के 12:32:16 के 03 बैग एवं 30 किलोग्राम, एम ओ पी 17 किलोग्राम, यूरिया 5 बैग एवं 16 किलोग्राम से की जा सकती है। गेहूं के बीज को 10 ग्राम एजोटोबैक्टर और पढ़े
97 total views