MP News: कमलनाथ के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, विजयपुर का दौरा निरस्त
शिवराज पर बरसे कमलनाथ कहा कि- मुख्यमंत्री घोषणा मशीन हैं, जहां नदी नहीं हो वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर दें, दतिया। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) रविवार 5 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दतिया पहुंचे, यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, जनसभा के बाद उनके हेलीकॉप्टर (helicopter) में खराबी आ गई, करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद वे कार से ग्वालियर रवाना हुए। हेलीकॉप्टर (helicopter) में खराबी आने की वजह से कमलनाथ का श्योपुर और पढ़े
315 total views