इंदौर से सतना जा रही बस पन्ना में पलटी, एक की मौत दर्जनों घायल-
इंदौर/पन्ना। यात्रियों से भरी एक बस बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस में सवार एक यात्री के मौत की खबर हैं। जबकि लगभग 15 यात्री गंभीर रूप ये घायल हो गए है। बस में लगभग 50 यात्री सबार थें। बस इंदौर से सतना जा रही थी- जानकारी के तहत मैंगो ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से यात्री भरकर सतना जा रही थी। सतना पहुचने से पहले ही और पढ़े
101 total views