महापौर ने राष्ट्रीय व राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्षों के साथ सीवर लाईन कार्य में मृत कर्मचारी के परिजनों को प्रदान की 30 लाख की मुआवजा राशि
Last Updated: सितम्बर 26, 2024 " 07:20 पूर्वाह्न"
Ratlam: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम वेंकटेशन व राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया के रतलाम प्रवास के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने सर्किट हाउस पंहूचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात महापौर प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम वेंकटेशन, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया व निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के साथ विगत दिनों सीवर लाईन कार्य के दौरान मृत कर्मचारी के निवास पंहूचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मुआवजा राशि का स्वीकृति पत्र मृतक के परिजनों को प्रदान किया। महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा मृतक के परिजनों को घटना वाले दिन तत्काल सहायता के रूप में 5 लाख की राशि प्रदान की गई थी व आज 25 लाख इस तरह कुल 30 लाख की राशि मुआवजे के रूप में प्रदान की गई है। मृतक की पत्नि के बैंक खाते में उक्त राशि अंतरित भी कर दी गई है। सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवांर द्वारा भी 24 सितम्बर बुधवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात की व घटना स्थल का निरीक्षण किया था।