फ्री बस सुविधा के साथ मिलेगा गांधीसागर फॉरेस्टरिट्रीट फेस्टिवल का दोगुना मज़ा

  
Last Updated:  अक्टूबर 17, 2024 " 05:32 अपराह्न"

मंदसौर के लोगों को फ्री बस सुविधा के साथ मिलेगा गांधीसागरफॉरेस्टरिट्रीट फेस्टिवल का दोगुना मज़ा

18 और 19 अक्टूबर को मन्दसौर से फ्री बस उपलब्ध

Mandsaur: मंदसौर के स्थानीय रहवासियों को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में स्थानीय निवासी 18 और 19 अक्टूबर को निःशुल्क शटल बस के माध्यम से बिना किसी परेशानी के इस भव्य आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। बस का शेड्यूल इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि हर कोई आसानी से फेस्टिवल स्थल तक पहुँच सके और इस अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सके।

स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए, मंदसौर से निःशुल्क शटल बस दोपहर 12:45 बजे राम टेकरी से रवाना होगी। यह दोपहर 3:30 बजे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल स्थल पर पहुँचेगी।

फेस्टिवल में हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ और आकर्षण शामिल हैं। लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़, वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़ और लैंड एक्टिविटीज़ इस साल दी जा रही सबसे खास सुविधाएँ हैं।

फेस्टिवल में रोमांचक एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही हैं। इसे देखते हुए और फेस्टिवल के समग्र अनुभव को और भी रोमांचक बनाते हुए, उन्हें 3 नवंबर तक हॉट एयर बलून की सवारी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा, जबकि 13 दिसंबर तक पैरामोटर की सवारी कर सकेंगे। 18 अक्टूबर को विशेष आकर्षण के रूप में देश के प्रतिष्ठित इतिहास बैंड की प्रस्तुति होगी, जो फेस्टिवल में मौजूद तमाम संगीत प्रेमियों को अपना बना लेगी। कुल मिलाकर, स्थानीय निवासियों के पास यहाँ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का यह सबसे शानदार मौका है।

 149 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *