मौलाना लिखने में अटकता था पेन… उज्जैन की तीन पंचायतों के बदल जाएंगे नाम CM डॉ यादव का ऐलान

  
Last Updated:  जनवरी 6, 2025 " 01:28 अपराह्न"

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया, इनमें मौलाना, गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर गांव शामिल हैं. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम लिखो तो पेन अटकता है, इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा।

इसके अलावा सीएम डॉ मोहन यादव (Dr mohan yadav) ने जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर और गजनीखेड़ी का नाम बदलकर चामुंडा माता नगरी करने का ऐलान भी किया, रविवार को मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर के दौरे पर थे, इस दौरान वह उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किया जाए, होशंगाबाद के बाद शिवराज के मंत्री बोले

सीएम ने कहा, “मौलाना गांव में लोग अपने दम पर उद्यमशीलता की मिसाल बन रहे हैं, यहां वो मशीनें मिल जाती हैं जो पंजाब और हरियाणा जैसे इलाकों में मिलती है, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि गांव के अंदर इस नाम से क्या संबंध है। अपने दम पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम कहीं होता है तो मौलाना गांव में होता है लेकिन नाम लिखो तो अटकता है पैन, मैं राजा विक्रमदित्य की नगरी से आता हूं तो तय किया गया है कि अब से मौलाना का नाम विक्रमनगर किया जाएगा।

गजनीखेड़ी को चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा-

वहीं गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता नगरी करने के बाद सीएम ने कहा कि यहां कलेक्टर मौजूद हैं, गजनीखेड़ी के अंदर आप नए विकास का प्रस्ताव बुलाओ, हम सब यहीं से मंजूर करने की घोषणा करते हैं। इसके बाद अब जहांगीरपुर ग्राम पंचायत का नाम बदलकर अब जगदीशपुर किया जाएगा. हमारी पंचायत अब जगदीशपुर के नाम से जानी जाएगी।

जन-भावनाओं के अनुरूप रखेंगे गांव-शहरों के नाम:- सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब अन्य शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम अपनी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते, इसलिए अब गांव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे।

 219 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *