अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान तत्काल प्रभाव से निलंबित-

  
Last Updated:  दिसम्बर 2, 2021 " 10:39 अपराह्न"

भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम आदेश जारी किये गए। निलंबन अवधि में एएसपी दीवान का मुख्यालय कार्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है।

एएसपी दीवान को भारतीय दंड संहिता की धारा-323 और 242 के एक आपराधिक प्रकरण में श्योपुर जिले के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा छह-छह माह के कारावास और जुर्माने की सजाई सुनाई गई। इसके बाद गृह विभाग द्वारा उनके खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई की गई।

 319 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *