Ratlam: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने वाला पुलिस गिरफ्त में
Last Updated: जुलाई 5, 2024 " 06:13 अपराह्न"
रतलाम। रतलाम जिले के थाना स्टेशन रोड रतलाम पर मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियो द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र.887/2024 धारा 295-A भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में थाना स्टेशन रोड़ रतलाम व सायबर सेल रतलाम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त इस्टाग्राम आईडी यूजर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमे उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल थाना स्टेशन रोड रतलाम से टीम रवाना कर जयपुर रवाना किया गया। जिस पर टीम द्वारा सायबर सेल के सहयोग से दिनांक 05.07.2024 को एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 13 वर्ष निवासी जिला कुछविहार पश्चिम बंगाल हाल मुकाम जयपुर को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते अपने घर के मोबाईल से पोस्ट करना बताया जिसे अभिरक्षा में लिया गया है।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि इरफान खान, आर.902 विशाल सैन, आर.139 राजेश परिहार व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।