Ratlam:वायरल वीडियो में पुलिस कर्मचारियों को धमकाते हुए वाहन में तोड़ फोड़ करने पर दिनेश पोरवाल के विरुद्ध हुआ प्रकरण दर्ज

  
Last Updated:  जुलाई 10, 2024 " 05:18 अपराह्न"

रतलाम। दिनांक 08 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी से बदतमीजी करते हुए अपने हाथ में पत्थर उठाकर पास खड़े वाहन में तोड़फोड़ करते हुए दिख रहा था। जिसके संबंध में थाना डीडीनगर आरक्षक फरियादी अजीतसिह पिता श्री दिलीपसिह चौहान जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी पुलिस लाइन ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया

दिनांक 06.07.24 को आरक्षक अजीत सिंह व सैनिक क्रमांक 1084 शादाब की ड्युटी शाम 6.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक चीता 04 पार्टी में सैलाना बस स्टेण्ड ,हाट चौकी क्षैत्र में थी। आरक्षक अजीतसिंह तथा सैनिक शादाब ड्युटी के दौराने रात्रि में भ्रमण कर सैलाना बस स्टेण्ड पर दुकानदारो को समय पर दुकाने बंद करवाने की समझाईश देते हुए दोनो करीबन 11.35 बजे गायत्री टाकीज रोड पहुंचे तो देखा एक एक दिनेश पोरवाल नमक व्यक्ति पत्थर गायत्री टाकीज के बोर्ड व गेट पर पत्थर फेंक रहा था। जिसके द्वारा पुलिस कर्मचारियों के द्वारा टोकने पर दिनेश पोरवाल द्वारा शराब के नशे में पुलिस कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया। आरक्षक अजीत सिंह की रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 921/2024 धारा 296,132,125,324(4),351(2)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

chief editor Uttam Sharma. mk choudhari
Spasht.K@gmail.com
Spashtkhabar16@gmil.com

 309 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *