Ratlam:जनपद पंचायत बाजना अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

  
Last Updated:  जुलाई 10, 2024 " 05:55 अपराह्न"

रतलाम । मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत बाजना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवंटित की जाना है, इसके लिए संबंधित पात्र संस्थाएं आगामी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

एसडीएम सैलाना मनीष जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बाजना की अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ झोली, चिकनी, रतनगढ़ पीठ, कुंदनपुर तथा करबल खोरा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवंटित की जाना है जिसके लिए पत्र संस्थानों में मध्यप्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 10 की उप धारा के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, बहु परियोजना सोसाइटी, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र हैं। आवेदन पत्र एवं विस्तार दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट rashanmitra.nic.in पर उपलब्ध है।

chief editor Uttam Sharma. mk choudhari
Spasht.K@gmail.com
Spashtkhabar16@gmil.com

 418 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *