Ratlam:ऑपरेशन थर्ड आई के तहत थाना नामली अंतर्गत महू नीमच फोरलेन पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य संपन्न

  
Last Updated:  अगस्त 8, 2024 " 08:18 अपराह्न"

रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान के द्वारा गांव नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु समझाइश थाना प्रभारी द्वारा दी गई । जिसके परिपालन में गांव नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की योजना तैयार कर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ किया। योजनान्तर्गत जनसहयोग से कुल 30 उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी कैमरा को ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फीड हेतु कनेक्ट किया गया।


आज दिनांक 08.08.24 को पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा एवम जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नागरिकों को संबोधीत करते हुए कहा कि –

जिले के रतलाम शहर, जावरा शहर, ढोढर, शिवगढ़, ताल, आलोट, नामली आदि जगहों पर लगभग 1000 उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे सरकारी एवं रतलाम पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों से अपील कर कहा की अपने घर–दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनको सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को बताया गया की हाल ही में घटित हुई गंभीर अपराधो को सुलझाने सीसीटीवी कैमरे किस प्रकार उपयोगी साबित हुए।

 89 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *