बीज निरीक्षकों की नियुक्ति, तत्काल सब्जी बीज विक्रय दुकानों का सतत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया

  
Last Updated:  अक्टूबर 26, 2025 " 07:52 अपराह्न"

Ad

बीज निरीक्षकों  की नियुक्ति

Ratlam: उप संचालक उद्यान मंगल सिंह डोडवे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 12 के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार बीज निरीक्षकों  की नियुक्ति के आधार पर मध्य प्रदेश शासन कृषि विभाग की अधिसूचना के द्वारा बीज नियम 1968 की धारा 22 के अंतर्गत निर्धारित योग्यता उद्यानिक स्नातक एवं स्नोकत्तर होने से तथा संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेण वानिकी मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र अनुसार प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में विकासखण्ड अंतर्गत उद्यानिकी से संबंधित बीज विक्रय दोष/ प्रतिष्ठानों के नियमानुसार बीज निरीक्षक नियुक्त किये जाते हैं। शैतान सिंह अग्रवाल विकासखंड रतलाम, अरविंद भाटी विकासखंड रतलाम, जवाहर आचार्य विकासखंड पिपलोदा, यश कुमार विकासखंड आलोट, दौलत सिंह मईड़ा विकासखंड बाजना, गुलाब सिंह खराड़ी विकासखंड सैलाना को बीज निरीक्षक के रूप में नियुक्त कर तत्काल सब्जी बीज विक्रय दुकानों का सतत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 142 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *