रतलाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही — चोरी की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
Last Updated: अक्टूबर 28, 2025 " 09:43 पूर्वाह्न"
रतलाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही — चोरी की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
Ratlam: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आदतन अपराधियों, विशेषकर कंजर गिरोह के संदिग्ध मूवमेंट पर सतत निगरानी रखने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (शहर) राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में थाना जावरा शहर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
Ad
दिनांक 26/10/2025 को थाना जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति फोर-व्हीलर (इको कार) में जावरा क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी राजू लाल मेघवाल ने बताया कि वह अपने साथी चंद्रपाल कंजर के साथ चोरी करने के उद्देश्य से जावरा आया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि लगभग 20–25 दिन पूर्व दोनों ने ग्राम कराड़िया से एक भैंस, दो पाड़ियां एवं एक बछड़ा चोरी किया था, जिन्हें देवगढ़ के जंगल में छुपाकर रखा था। अगले दिन दोनों ने एक अज्ञात व्यक्ति को उक्त पशु ₹80,000 में बेचे, जिसमें ₹35,000 राजू लाल ने अपने पास रखे और ₹45,000 चंद्रपाल को दिए। आरोपी ने बताया कि ₹40,000 की राशि उसने ग्राम राजल व खजूरी देवड़ा के बीच रोड किनारे शनि व सगस बाबूजी मंदिर के पास पड़ी एटन में छिपा रखी है।
Ad
गिरफ्तार आरोपीगण:– 1, राजू लाल पिता जसवंत मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोमचढ़ी, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान)
2, चंद्रपाल पिता नाहर सिंह कंजर, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम टोंकड़ा, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान)
अन्य वारदातों का खुलासा:– पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूर्व में कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिनमें शामिल हैं
1, ग्राम मावता से मोटरसाइकिल चोरी (5–6 माह पूर्व)
2, ग्राम तालीदाना से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी (1.5 वर्ष पूर्व)
3, ग्राम बागिया से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चोरी
4, ग्राम रानीगांव से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी
5, ग्राम भाटखेड़ा चिकलाना से मोटरसाइकिल चोरी
6, ग्राम गोठड़ा रोडसे मोटरसाइकिल चोरी
7, ग्राम मायाखेड़ा से मोटरसाइकिल चोरी
8, ग्राम आलमपुर ठिकरिया से मोटरसाइकिल चोरी
9, ग्राम लोहारी (जावरा) से पवन चक्की के तार चोरी
10, ग्राम इस्लामपुर से 4 बकरियां चोरी
11, ग्राम बगला चौराहा से ट्रक से बकरे-बकरियां चोरी
12, ग्राम छायन से ट्यूबवेल की केबल चोरी (हाल ही में)
Ad
आरोपीगण आदतन अपराधी हैं जो राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:– थाना जावरा शहर एवं थाना बरखेड़ा पुलिस टीम ने तत्परता, सतर्कता एवं सूझबूझ से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कई पुराने अपराधों का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा पुलिस टीम की इस सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की गई एवं ऐसे आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।