Ratlam:कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
Ad
आवेदक श्रीमती कैलाशी बाई पति मांगीलाल जी भडभुजा निवासी ग्राम मावता तहसील पिपलौदा ने बताया कि ग्राम मावता में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में दैनिक वेतन भोगी के पद पर विगत 2004 से कार्यरत हूं। विगत 9 माह से नियमित वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है। जिससे मुझे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आवेदिका ममता बंदोडिया निवासी इंद्रिरा नगर रतलाम ने बताया कि उनका पुत्र नितेश सेंट स्टीफन स्कूल गांधी नगर में अध्ययनरत था स्कूल की फीस नियमित रूप से जमा करने के बावजूद विद्यालय संचालक द्वारा कक्षा 8 वी, 9 वीं एवं 10 वीं की अंकसूची तथा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं । कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
AdAd
आवेदक जाकिर पिता जहांगीर खां निवासी ग्राम नयापुरा तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल अत्यधिक वर्षा व पीला मोजेक से नष्ट हो गई जिसके संबंध में शासन द्वारा मुआवजा राशि दी जा रही है। प्रार्थी द्वारा मुआवजा प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।