Ratlam:दो दिन कृषि उपज मंडी सैलाना बंद रहेगी

  
Last Updated:  नवम्बर 4, 2025 " 09:29 पूर्वाह्न"

दो दिन कृषि उपज मंडी सैलाना बंद रहेगी

Ratlam: सचिव कृषि उपज मंडी समिति सैलाना ने बताया कि दो दिवस 4 नवंबर को हम्माल तुलावटी आवेदन अनुसार (केकड़ा चौदस)  एव 5 नवंबर को शासकीय अवकाश होने से मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। कृषकों से निवेदन किया गया है कि असुविधा से बचे तथा अवकाश दिवसो में अपनी कृषि उपज सैलाना मंडी प्रांगण में नहीं लाए। मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का क्रय विक्रय जारी रहेगा। जिन कृषको को कृषि उपज विक्रय किया जाना है वे कृषक अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते है

 115 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *