Ratlam:धामनोद न.प के कचरा वाहन का करीबन 500 किलोमीटर दूर राजस्थान में कटा चालान
Last Updated: मई 8, 2024 " 02:15 अपराह्न"
रतलाम। परिवहन विभाग राजस्थान (transport department Rajasthan) का अजब कारनामा, लगभग 500 किलोमीटर दूर दूसरे राज्य में खड़े मध्यप्रदेश नगरीय निकाय के वाहन का बना डाला 18350 राशि का ऑनलाइन चालान।
मामला कुछ इस प्रकार हैं की मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की नगर परिषद धामनोद के कचरा वाहन क्रमांक mp 43 एल 2634 का चालान जिला परिवहन अधिकारी करौली राजस्थान (Karauli Rajasthan) द्वारा (Karauli) करौली में बना दिया गया उल्लेखनीय है कि नगर परिषद का कचरा वाहन मैजिक 2018 मॉडल का ऑनलाइन चालान दिनांक 6 दिसंबर 2023 को शाम 6:23 पर धामनोद जिला रतलाम (Ratlam) से लगभग 500 किलोमीटर दूर करौली राजस्थान में रुपए 18350 का बनाया जाकर राशि जमा करने हेतु कार्यालय को प्राप्त हुआ जबकि यह वाहन आज दिनांक तक जिले से बाहर भी कभी गया ही नहीं तथा वाहन में लगे GPS सिस्टम से भी यही प्रमाणित होता है कि यह वाहन दिनांक 6 दिसंबर 2024 को चालान बनाते समय कार्यालय परिसर में ही उपलब्ध था, नगर परिषद धामनोद द्वारा इस चालान को निरस्त किए जाने हेतु दिनांक 1 जनवरी 2024 तथा 23 जनवरी 24 को जिला परिवहन अधिकारी करौली राजस्थान को पत्र भी लिखे गए हैं लेकिन आज दिनांक तक इस संबंध में कोई कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा नहीं की गई है।