मध्य प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में निरन्तर राहत तथा बचाव कार्य जारी है।

  
Last Updated:  अगस्त 4, 2021 " 12:32 पूर्वाह्न"

भोपाल | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन ,सचिवालय स्थित स्टेट सिचुएशन रूम से प्रदेश में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के प्रशासनिक अधिकारियों, एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ और बचाव कार्यो में लगे विभिन्न दलों से चर्चा कर यथा स्थिति की जानकारी ले रहे हैं|

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बचाव कार्य किए गए।

  • जिला शिवपुरी के बिछी गांव में लल्लू राम, लखन, देवेंद्र को बाढ़ में आम के पेड़ पर 24 घंटे से अधिक रुकना पड़ा। तेज बहाव का पानी होने तथा खराब मौसम के कारण 3 अगस्त की दोपहर को तीनों को बचाया गया
  • जिला पन्ना के ग्राम भतोरा में जलप्रपात के समीप फंसे 4 लड़कों को निकाला गया।
  • जिला श्योपुर के मानपुर जिला अस्पताल में 10 फीट पानी भर गया जिसमें कुछ गर्भवती महिलाएं फंसी थी टीम द्वारा 36 लोगों को सुरक्षित किया गया।
  • जिला दतिया के ग्राम कठोर में सिंध नदी का पानी अत्यधिक होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई एवं बचाव कार्य पूर्ण किया गया।
  • जिला श्योपुर के ग्राम मछली मोहल्ला में गिरिराज मंदिर के पास कॉलोनी में पानी भर गया है बस्ती डूबने से लोग छतों पर फंस गए बचाव कार्य पूर्ण किया गया।
  • जिला उज्जैन के डी.पैलेस शिप्रा नदी के निकट एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली बॉडी 19 :29 पर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द की गई।
  • जिला दतिया के ग्राम केओरीना मैं नदी महावर में टापू पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर टीम त्वरित रवाना कर बचाव और राहत कार्य पूर्ण किया गया।
  • जिला शिवपुरी ग्राम खायावदा में मोहनी नदी से पानी गांव में भर गया है। 2000—2500 लोगों के फंसने की संभावना है परंतु टीम द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया।
  • डबरा ग्वालियर में जमुआ गांव से 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

 150 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *