Mandsaur: भूमि के खसरे में कूटरचना की जाकर भूमि को खुर्दबुर्द किया जाकर शासकीय से निजी दर्ज किया, कलेक्टर ने जुनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर को प्रभाव से निलंबित किया

  
Last Updated:  जून 19, 2024 " 12:08 पूर्वाह्न"

मंदसौर। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सुवासरा जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । ग्रामवासी किशोरपुरा द्वारा इस आशय की शिकायत प्रस्तुत की गई कि ग्राम किशोरपुरा स्थित भूमि सर्वे नंबर 773 पूर्व में शासकीय थी किन्तु वर्तमान राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि निजी होकर अन्य अनावेदक के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है। मामले की जाँच तहसीलदार सुवासरा के द्वारा जाकर पाया गया कि उक्त भूमि के खसरा खतौनी की पृविष्टियों जाँच की जाने पर पाया गया कि उक्त भूमि के खसरे में कूटरचना की जाकर भूमि को खुर्दबुर्द किया जाकर शासकीय से निजी दर्ज किया जाना प्रतिवेदित करते हुए प्रकरण में अजय गोयल, जुनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही बाबत लेख किया गया है।

अजय गोयल, जुनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा के द्वारा भूमि के खसरे में कूटरचना की जाकर भूमि को खुर्दबुर्द तथा प्रकरण में कूटरचित नकल को प्रमाणित करना गोयल की अपने पदैन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं संलिप्तता को प्रदर्शित करता है।

अजय गोयल, जुनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय भू-अभिलेख मन्दसौर रहेगा। निलंबन अवधि में अजय गोयल, जुनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

chief editor Uttam Sharma. mk choudhari
Spasht.K@gmail.com
Spashtkhabar16@gmil.com

 253 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *