Mandsaur: कलेक्टर की अपील, अत्यधिक आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले, पुल-पुलिया को पार ना करें

  
Last Updated:  अगस्त 25, 2024 " 07:49 अपराह्न"

मंदसौर। कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिले वासियों से अपील की है कि मंदसौर एवं आसपास के जिलों में निरंतर वर्षा हो रही है। आगामी दिनों में भी अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
सभी जिले वासियों से अपील है कि अत्यधिक आवश्यक कार्य होने से ही घरों से बाहर निकले। किसी भी पुल-पुलिया और रपट को जिस पर पानी बह रहा हो उसे पार ना करें।

वर्षा काल में बिजली गिरने की भी संभावना रहती है, जिससे जनहानि होना संभावित है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। अत्यधिक वर्षा होने पर किसी पेड़ के नीचे खड़े ना हो।

किसी भी प्रकार के कच्चे मकान जर्जर भवन को भी अत्यधिक वर्षा में छोड़ दें।
अत्यधिक वर्षा की स्थिति में किसी भी प्रकार की परेशानी पर स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लाएं, प्रशासन द्वारा हर संभव आपकी मदद की जाएगी।

 150 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *