Ratlam:शहीद भगतसिंह इंकलाब के जीवंत प्रतीक है- श्री राठौर
Last Updated: सितम्बर 29, 2024 " 05:11 अपराह्न"
रतलाम/सैलाना। देश के स्वतंत्रता के इतिहास में भगतसिह का योगदान अप्रतिम है।हजारो लोग अपने जीते जी जो योगदान न कर सके वो अकेले भगतसिह की मृत्यु ने कर दिया..मात्र 23 वर्ष का उनका जीवन पूरी दुनिया के क्रांतिकारियों के लिए एक जीवंत मिसाल है। यह विचार शहीद ए आजम भगतसिंह की जन्म तिथि पर सी एम राइज मॉडल उमावि सैलाना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुऎ जुझार सिंह राठौर ने व्यक्त किएl कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने की। प्राचार्य ने शहीद भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । सारस्वत ने हिंदुस्तान रिपब्लिक आर्मी के गठन और चन्द्रशेखर आजाद के साथ भगतसिंह द्वारा किये गए आजादी के आंदोलन मे किये गए योगदान से सदन को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में वैभव दुबे, कमलेश पाटीदार ,योगेश परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर शहीद भगत सिंह की जीवन और कार्यों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है, विधार्थी सौम्य राजावत, छवि निनामा और मिष्टि द्वारा द्वारा देशभक्ति गीत और कविताएँ भी प्रस्तुत की गई..छात्रा क्षमा पाटीदार, इशिका, आरती द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। अशोक सिंह गौर द्वारा लगवाए गए देश भक्ति पूर्ण नारों ने सदन को देशभक्ति के भावों से भर दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र सूरज पाटीदार द्वारा किया आभार अशोक सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।