मध्य प्रदेश के लिए खुशखबर है, 20 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना-

  
Last Updated:  जुलाई 30, 2020 " 06:27 अपराह्न"

भोपाल: भारत के शासकीय मौसम केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश में मॉनसून का प्रदर्शन इस बार सामान्य से कमजोर रहा है। राज्य के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। वर्तमान समय में स्थितियां अच्छी बारिश के अनुकूल बन रही हैं। अगले 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना है। यानी कि ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर मध्य प्रदेश के लगभग आधे इलाकों में बारिश होगी।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 1 अगस्त 2020 के लिए

अगले 24 घंटों के दौरान उम्मीद है कि उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, समेत दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी। इस दौरान राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, बेतूल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर और खंडवा में भी अच्छी वर्षा हो सकती है लेकिन पूर्व में बालाघाट, सिवनी, मांडला, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया तमाम इलाकों में वर्षा में कमी रहेगी। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 6 अगस्त 2020 तक के लिए

कल यानी 31 जुलाई से मध्य प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उम्मीद है कि न सिर्फ दक्षिण और पश्चिमी बल्कि उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई से 5-6 अगस्त तक यानी तकरीबन 1 सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा। 
उम्मीद कर सकते हैं कि अगले एक सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में व्यापक वर्षा दर्ज की जाएगी, जहां इस साल मॉनसून ने अब तक किसानों को काफी निराश किया है और बारिश की गतिविधियां बहुत कम हुई हैं। बारिश में कमी के कारण कृषि के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 
अगले 1 सप्ताह तक जबलपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल, शिवपुर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा, कटनी, शहडोल समेत तमाम जिलों में रुक-रुक कर कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां होती रहेंगी जिससे खेती को व्यापक फायदा होगा और बारिश के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिल सकता है।

 7,009 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *