Ratlam: 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित
Last Updated: सितम्बर 30, 2024 " 05:50 अपराह्न"
मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद
रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित
रतलाम। रतलाम जिले के ग्राम सरवन के रहने वाले रमेश बैरागी, रतलाम शहर के चुन्नीलाल उपाध्याय, चंद्रकला चौहान सहित सभी तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे थे कि उनको शासन की बदौलत मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा का सौभाग्य मिला है। रतलाम के 239 तीर्थ यात्री रविवार को रतलाम के रेलवे स्टेशन से मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर जिले के तीर्थ यात्रियों को रतलाम ग्रामीण विधायक डामोर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय आदि ने रवाना किया। जिले के तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन तीर्थ दर्शन पश्चात आगामी 2 अक्टूबर को रतलाम लौटेंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में जिला योजना अधिकारी बीके पाटीदार एवं पांच अनुरक्षकों को भी भेजा गया है।
रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्री अत्यंत प्रसन्न थे शासन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे थे। वह अपने तीर्थ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था तथा ट्रेन में एवं तीर्थ स्थलों पर शासन द्वारा करवाई गई बेहतर व्यवस्थाओं के लिए रतलाम के रहने वाले रामनारायण कसेरा तथा सरोज शर्मा पहली बार किसी तीर्थ दर्शन में जा रहे थे। वे प्रफुल्लित हृदय के साथ रवाना हुए रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के परिजन भी मौजूद थे।
इस दौरान एम आई सी अध्यक्ष भगत सिंह भदोरिया, प्रभु नेका, मधु शिरोडकर, बाबूलाल कर्णधार, निगम उपायुक्त करुणेश दंतोडिया, नोडल प्रभारी जगदीश पांचाल, आयुषी, शरद मेहता, जितेंद्र राठौर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत जी राहोरी द्वारा किया गया।