दो दिवसीय अग्निवीर वायु भर्ती ड्राइव का आयोजन 9 जनवरी से

  
Last Updated:  जनवरी 6, 2025 " 09:01 अपराह्न"

Ratlam: अग्निवीर वायु की भतीं की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को रतलाम जिले में भोपाल की एयर फोर्स टीम द्वारा किया जाएगा। पब्लिसिटी ड्राइव में महाविद्यालय, पालिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई के छात्रों को सम्मिलित किया जाना है, एनसीसी के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि 9 जनवरी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में प्रातः 11 बजे से, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे से तथा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर 3 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में प्रातः 11 बजे से तथा शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दोपहर 3 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। अन्य पात्र आवेदक जो इस ड्राईव में भाग लेना चाहते हैं वे उपरोक्त जगहों पर सम्मिलित हो सकते हैं।

 123 total views

Facebook Comments

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *